एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत कर्नाटक से आये दल का जोरदार स्वागत हुआ।

  • gallery
  • gallery
  • gallery

स्वामी विवेकानंद राजकीय स्तानकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के 5 दिवसीय चल रहे कार्यकर्म का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। समापन कार्यकम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा फर्त्याल एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी नरसिम्हा नंद जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुशील कुमार गुरुरानी ने की। स्वामी जी ने बताया कि श्रेष्ठ भारत के निर्माण हेतु युवाओं को अच्छी आदतें विकसित करनी चाहिए जिससे भारत महान बन सके। श्रीमती सुष्मा फर्त्याल ने कर्नाटक से आये अतिथि अध्यापको को पिछोड़ा और ऐपड उपहार में भेंट किये तथा कर्नाटक के छात्रों के बीच कॉपी पेन का वितरण किया। कार्यकम समन्वयक डॉ अर्चना त्रिपाठी ने 5 दिवसीय गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपने उद्देश्यों में पूरी तरह सफल रहा है। इस अवसर पर डॉ सुमन पांडेय के निर्देशन में छात्र छात्राओ द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। मंच संचालन डॉ महेश त्रिपाठी एवं अखिल दीपशिखा ने मिलकर किया। छात्र रॉबिन मेहता के निर्देशन में खड़ी होली का आयोजन किया गया जिसे कर्नाटक से आए दल ने बहुत पसंद किया और उत्तराखंड के छात्रों के साथ मिलकर होली गई डॉ अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि कर्नाटक से आए दल के बहुत सारे बच्चे पहाड़ी भाषा में बात करने लगे और महाविद्यालय के अनेक छात्र भी कन्नड़ भाषा में उनसे बातचीत कर रहे थे यह इस कार्यक्रम की बड़ी सफलता रही। कर्नाटक के डॉ शकनर्ममा पाटिल, राजशेखर मद्वानी, डॉ राघवेंद्र उत्तराखंड की संस्कृति जानकर खुश हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के डॉ धर्मेंद्र राठौर, डॉ स्वाति मेलकानी, डॉ रवि सनवाल, डॉ विमला डॉ सीमा नेगी, शांति, भावना खर्कवाल,कुसुमलता, डॉ राम भगत लोहिया, मीना मेहता आदि सहित अनेक छात्र-छात्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य डॉ एस के गुरुरानी ने प्रसन्नता व्यक्त कर सभी को शुभकामनाएं दी।